[Team Insider]: गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों(Criminals) ने पुलिस को चुनौती देते हुए सरेआम ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) में फायरिंग कर लूटपाट को अंजाम दिया है। पटना और छपरा के बाद अपराधियों ने गोपालगंज की ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। घटना थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार की है। जहां वारदात के दौरान फायरिंग से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गयी। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-मान का नुक्सान नहीं हुआ है।
ज्वेलरी शॉप में लूट
जय मां दुर्गा ज्वेलरी शॉप से एक किलो सोना और 15 किलो चांदी लूट की वारदात सामने आयी है। जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 60 लाख रुपये बतायी जा रही है। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश थावे बाजार के जय मां दुर्गा ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर दाखिल हुए। वहीं उन्होंने पिस्टल तान कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार ललन प्रसाद और उनके कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की।
पड़ोसी दुकानदार ने दी पुलिस को सूचना
पड़ोसी दुकानदार द्वारा इस लूट की सूचना मिलते ही एसपी आनंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हालांकि बदमाशों की पूरी हरकत शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं एसपी आनंद कुमार ने इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी का आदेश जारी किया।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
गोपालगंज में आभूषण दुकान में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ज्वेलरी शॉप में लगी इस सीसीटीवी फुटेज में साफ -साफ दिख रहा है कि किस तरह से अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के ग्राहक और कर्मियों को रिवॉल्वर की नोक पर बंधक बनाया था। मां दुर्गा ज्वेलरी शॉप के मैनेजर कुंदन कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की अपराधियों ने अपने झोले में सोना-चांदी के आभूषणों को रखने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। यही नहीं सीसीटीवी फुटेज को भी बदमाशों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं इस वारदात के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार की दुकानों को बंद कर दिया और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। थावे थाने के थावे बाजार में दिन-दहाड़े हुए इस वारदात के बाद गोपालगंज के आभूषण व्यवसायियों में दहशत फैल गई है।