राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत हसिल की है। चुनाव नतीजे घोषित हुए 6 दिन हो गए हैं लेकिन सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। भाजपा ने राजस्थान में तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जो विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और फिर सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। लेकिन इनसब के बीच सीएम पद के लिए कई नामों पर चर्चा तेज हैं। इसी में से एक नाम तिजारा सीट से विधायक योगी बालकनाथ का भी है। सोशल मीडिया पर उनके नमा की चर्चा खूब हो रही है। लेकिन आज योगी बालकनाथ ने खुद को सीएम के रेस से बाहर बताया है।
“चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें”
दरअसल सीएम के लिए योगी बालकनाथ की चर्चा काफी तेज है। योगी बालकनाथ को राजस्थान वाले योगी के नाम से भी जाना जाता है । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह ही बालकनाथ नाथ संप्रदाय से आते है। महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। बालकनाथ ओबीसी वर्ग से आते हैं। महंत बालकनाथ ने तिजारा सीट से जीत भी हासिल कर ली है। इससे पहले तक वो भाजपा के सांसद थे। माना जा रहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्त्व युवा चेहरे महंत बालकनाथ को मौका दे सकती है। जब नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है तभी से सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थन में खूब हलचल देखने को मिल रहा है।
जिसके बाद आज योगी बालकनाथ ने एक्स पर लिखा “पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।”