RANCHI : राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ो रूपये पाए जाने के मामले पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रूपये मिले हैं, इतना सारा पैसा शराब का है या जो गठबंधन की सरकार चल रही है उसका है। ऐसा प्रतीति होता है यह सारे पैसे गांधी परिवार तक पहुँचने थे या छत्तीसगढ़ के चुनाव में खरीद फरोख्त के पैसे हैं। यह जांच का विषय है। कांग्रेस के शासन में घोटाले हुए और नेशनल हेराल्ड मामले में 700 करोड़ रूपये सीज किये गए, ऐसा प्रतीत होता है। कांग्रेस से जुड़े लोग पैसे उगाही के मास्टर हैं। उन्होंने कहा कि इतने पैसे कैसे आये, इसकी जांच ED को करनी चाहिए। धीरज साहू के माध्यम से इतने पैसे गांधी परिवार तक पहुँचाने का काम होता है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided