JAMSHEDPUR : आयकर विभाग द्वारा जमशेदपुर के स्क्रेप व्यवसायी विक्की भालोटिया के जुगसलाई स्थित कार्यालय व आवास में 30 घंटे से अधिक का समय हो गया और अभी भी छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार बोकारो के एक बड़े व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन में TAX चोरी की बात सामने आई थी और इसके बाद आयकर विभाग का छापा विक्की भालोटिया आवास के साथ-साथ उनके पार्टनर के आवास पर भी छापामारी की जा रही है ।
जुगसलाई फिरंगी चौक के निकट विक्की भालोटिया के आवास और नया बाजार स्थित कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारी ने दबिश देते हुए छापेमारी शुरू की है। खरीद बिक्री से संबंधित सारे दस्तावेजों को अधिकारी खंगालने में जुड़े हुए हैं। जानकारी मिल रही है कि 30 घंटे से अधिक इस छापामारी में 10 करोड़ से अधिक काले धन के सुराग मिले हैं। जमीन के कागजात बैंक के कागजात समेत कारोबार से संबंधित सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है। आयकर विभाग विक्की भालोठिया की कारोबार और आय के स्रोत के हिसाब किताब लगाने में जुटा है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।