सारण, छपरा जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स, सारण, छपरा की अध्यक्षता में एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोनपुर मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। इसमें जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स का नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित किया जाना शामिल है। जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा प्रत्येक माह में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया, तथा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने की हिदायत भी दी गयी।
जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में एकल उपयोग के प्लास्टिक उत्पादों एवं किसी प्रकार के गैर-विघटनीय उत्पादों का उपयोग नहीं किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को एकल प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु अपने-अपने स्तर से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। नगर निकाय के अपशिष्ट संग्रहण वैन/ वाहन से माईकिंग कर एस.ओ. पी. के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को विद्यालयों में एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण को अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्र में एस.यू. पी. के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध पर बच्चों एवं आम जनता के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त वार्ड एवं बाजार बनाने की शुरुआत हेतु पहल की जाएगी।