बिहार में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहे है। लोग साइबर अपराधी के चंगुल में फंस कर अपने पैसे गवां दे रहे हैं। वहीं, साइबर अपराधी लोगों से पैसे ठगने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे है। कभी जॉब के नाम पर तो कभी बैंक अकाउंट बंद होने के बाद। उनकी बातों में लोग अक्सर फंस जाते है और लाखों रुपए गवां देते है। भारत में जहां हम 4जी से 5जी की ओर जा रहे है वहीं साइबर अपराधियों ने भी इसके तहत लोगों से ठगी करना शुरु कर दिया है। बिहार में भी अब साइबर अपराधी लोगों को इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने और मोबाइल को 4जी से 5जी में बदलने को लेकर मैसेज करक रहे है और लोग उनके चंगुल में फंसकर अपने पैसे गवां दे रहे हैं। जिसको लेकर बिहार पुलिस ने चेतावनी दी है।
शेयर बाजार :ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स, कमजोर पड़ते दिखे अडानी के शेयर
साइबर फ्रॉड होने पर करे शिकायत
बिहार में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर बिहार पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। बिहार पुलिस ने कहा है कि अनजान लिंक से इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने और मोबाइल को 4जी से 5जी में करने के लिए कोई भी मैसेज आए उससे सतर्क रहें। ऐसे मैसेज पर ध्यान नहीं दें। वरना अकाउंट खाली हो सकते है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अनजान नंबरों द्वारा भेजे गए नंबर पर कॉल न करें। ना ही वाट्सएप के माध्यम से भेजे गए मैसेज पर क्लिक करें ना हीं बात करने की कोशिश करें। वरना उनके चंगुल में फंस सकते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के साथ साइबर फ्रॉड की घटना होती है तो साइबर पोर्टल पर जाकर सीधी शिकायत करें। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता सहित अन्य जानकारी को ऑनलाइन माज्यम से पोर्टल पर डालना होगा।