[Team Insider]: आज आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (Aryabhatta Gyan University) के छात्रों ने अपने सेशन लेट होने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। कॉलेज के सामने यातायात को बाधित किया। छात्रों का आरोप था कि उनका सेशन 8 से 9 महीने तक लेट है और विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) ऑनलाइन परीक्षा भी नहीं ले रहा है। इनकी फीस भी 8 महीने पहले जमा कर ली गयी है लेकिन इनकी परीक्षा नहीं ले जा रही है।
प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
छात्र अपनी मांग को लेकर आज यूनिवर्सिटी पहुंचे थें। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कॉलेज के गेट को बंद कर दिया गया जिसके विरोध में छात्र सड़कों पर उतर गए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय थाने की पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे छात्रों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बातें की और विश्वविद्यालय के मेन गेट को खोलने की मांग की उसके बाद छात्रों के प्रदर्शन को सड़कों से हटाया गया। छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन के पास वार्ता के लिए भेजा जा चुका है।