[Team Insider]: पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह (Senior Advocate Dilip Kumar Singh) का पिछले दिनों कोरोना (Corona) से निधन हो गया था। मंगलवार, 25 जनवरी को उनका श्राद्धकर्म आयोजित किया गया, जिसमें राजनीति व विधि क्षेत्र की कई हस्तियां पहुंची और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार (Former Governor Nikhil Kumar) भी श्राद्धकर्म में शामिल हुए और दिलीप कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी। दिलीप कुमार सिंह और निखिल कुमार से पारिवारिक रिश्ता है।
इन लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं दूसरी ओर पटना हाई कोर्ट के जस्टिस सत्यव्रत वर्मा, जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह, पूर्व जस्टिस दिनेश सिंह, पूर्व जस्टिस केके मंडल, पूर्व जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह, जस्टिस संदीप शाही, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, एडवोकेट राकेश समरेंद्र, राजेश कुमार राजू, एकाउंटेंट जनरल फैजल इमाम, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, विजन विक्टर (पिंटू), राकेश कुमार सिंह, आलोक रंजन सिंह, त्रिपुरारी सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी है।
स्वभाव के सरल और समाज से जुड़े थे दिलीप सिंह
दिलीप कुमार सिंह ने न्यायिक क्षेत्र के साथ पूरे समाज में अच्छी प्रतिष्ठा बना कर रखी थी। वकालत और राजनीति, दोनों उन्हें विरासत में मिली थी। उनके पिता सरयू प्रसाद सिंह औरंगाबाद कोर्ट में अधिवक्ता भी थे और बाद में रफीगंज से विधायक भी बने। लेकिन दिलीप कुमार सिंह ने जनसेवा के लिए वकालत को चुना और लगातार उसी में लगे रहे। दिलीप सिंह के एक बेटे जितेंद्र व्यवसायी हैं। दूसरे बेटे आनंद अमृत राज सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता हैं।