[Team insider] राजधानी रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड के मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर एक को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार अपराधी के पास से मोटरसाइकिल नगदी व लूटे गए दो एटीएम कार्ड, दो सिम और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना का उद्भेदन करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एसपी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी की गई।
मारपीट कर अपराधियों ने झाड़ी में फेंक दिया था
बता दें कि सुमित पहान नामक व्यक्ति अपने काम से वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान रांची- टाटा मार्ग में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके रोका। उसके बाद मारपीट कर उसके पॉकेट में रखे नगदी स्कूटी व सामान लूट लिए थे और जान से मारने की कोशिश की थी। अपराधियों ने सुमित को मारकर झाड़ी के किनारे फेंक दिया था। जिसके बाद वहीं सुमित ने सड़क के किनारे लगे बोर्ड पर अंकित नंबर को देखकर एसपी और एसएसपी को जानकारी दी थी।