कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकाने पर मिले 350 करोड़ से अधिक रुपए को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर किए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धीरज साहू के मामले पर निशान साधते हुए कहा कि आयकर विभाग को इस मामले पर धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।