मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने किराना व्यवसाई से लूट पाट के दौरान पिस्टल की बट से सर पर मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में चुट गई है। वहीं मृतक की पहचान संजय चौधरी किराना व्यवसाई के रूप में हुई। घटना अहियापुर के सहबाजपुर की है। मामले को लेकर अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया की कल देर रात अहियापुर के सहवाजपुर में दीपक किराना के मालिक संजय चौधरी अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे । यह पिता पुत्र दो अलग अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे , अपराधियों ने पहले पुत्र से चार लाख रुपए से भरा झोला छीन लिया और उसके बाद संजय चौधरी के पास आए । संजय चौधरी के पॉकेट में 5000 रुपए थे उसे भी अपराधियों ने लूट लिया । इसी बीच अपराधियों ने संजय चौधरी के सर पर पिस्टल के बट से वार कर दिया , घायल अवस्था में संजय चौधरी को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोपाल खेमका हत्याकांड पर बोले सम्राट चौधरी.. पाताल से भी अपराधी को खोज निकाला जाएगा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज पटना में गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का...