आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जाकर उन्हें चुनौती देने का मन बनाया था। 24 दिसंबर को वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली होने वाली थी। लेकिन रैली के लिए जगह ना मिलने के कारण रैली रद्द हो गई। जदयू की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने के बाद भी भाजपा उनपर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को ललकारते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वाराणसी से चुनाव लड़ कर दिखाएँ।
वाराणसी से चुनाव लड़ के दिखाएं नीतीश
नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर इंडी गठबंधन के किसी भी सदस्य में हिम्मत है, तो कृपया जाएं और वाराणसी में पीएम मोदी से लड़ें। चाहे वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार हों या राजद का कोई नेता। ये गठबंधन सिर्फ दिखावा है। सभी अपने स्वार्थ के लिए एक होने का दिखावा कर रहे हैं। इन लोगों ने अपने गुनाहों को छुपाने के लिए गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं कि वो वाराणसी जाएं और पीएम मोदी से लड़ें।