सारण पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी के अपहरण मामले का सफल उद्वेदन करते हुए उन्हें सकुशल बरामद कर लिया है। उक्त पदाधिकारी वैशाली जिला में शिक्षा विभाग के एडीपीसी पद पर पदस्थापित डॉ. उदय कुमार उज्जवल बताये गये हैं। उनको हाजीपुर से पटना जाते समय सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों द्वारा वाहन समेत अपहरण कर हाजीपुर की तरफ ले जाया गया था। इस सूचना के मिलते ही सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा टीम गठित कर अपराधियों के पीछे लगाया गया और पुलिस को सफलता भी मिली।
अपराधियों को अंतत: हाजीपुर में उनको छोड़कर भागना पड़ गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि अपहरण की सूचना के बाद इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं०-1191/23 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया। जिसके बाद अपहृत अधिकारी व वाहन को वैशाली जिलान्तर्गत से सकुशल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है एवं घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में एसपी ने बताया कि इस मामले का उद्भेदन कर दिया गया है। हिरासत में लिए गए कुछ लोगों से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
लालू के वार पर सम्राट का पलटवार, कहा- लालू को याद भी नहीं कितनी बार हारे हैं