चार साल बाद पटना में फिर कबड्डी का रोमांच दिखेगा। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो. कबड्डी लीग 26 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। छह दिनों में 11 मैच होंगे। इस बार मुकाबला खास होगा, क्योंकि इनडोर स्टेडियम के मल्टी पर्पस हॉल फ्लोर को वियतनाम के मेपल वुड से बनाया गया है।
7 लेयर वुडन फ्लोर वाला पहला मल्टी पर्पस हॉल
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मल्टी पर्पस हॉल फ्लोर को नया लुक दिया जा रहा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि हॉल की सबसे बड़ी खासियत है कि पूरे देश में यह पहला मल्टी पर्पस हॉल है, जिसके वुडन फ्लोर 7 लेयर से बनाए गए हैं। इसमें मेपल वुड और पाइन की लकड़ी इस्तेमाल हुई है। इसे वियतनाम से मंगवाया गया है। इससे पहले अमेरिका से मंगवाए लकड़ी से फ्लोर बनाया गया था।
7 लेयर्स को तैयार करने में 1 करोड़ 4 लाख खर्च
7 लेयर में सबसे निचला लेयर रबर का है। यह 15 मिमी का है। फिर 18 मिमी का पाइन वुड का सब-फ्लोर है। उसके बाद 39 मिमी का कील का लेयर है। चौथा-पांचवां यर 18 मिमी का पाइन वुड का सब-फ्लोर है। इसके बाद पतला सा शॉक अब्जॉर्बशन फिल्म का लेयर है। आखिरी में सबसे ऊपर 22 मिमी का मेपल वुड का लेयर है। इन 7 लेयर्स को तैयार करने में 1 करोड़ 4 लाख रुपए का खर्च आया है।
12,000 स्क्वायर फीट में फैला मल्टी पर्पस हॉल
इस फ्लोर को बनाने के लिए हैदराबाद से कारीगर आए थे। यह 12 हजार स्क्वायर फीट में फैला है। हॉल में 2500 लोग बैठ सकते हैं। रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि मल्टी पर्पस हॉल में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, सेपकटकरा, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, आदि खेले जा सकते हैं।
पटना पाइरेट्स का टाइटल स्पॉन्सर बिहार सरकार
पटना पाइरेट्स का टाइटल स्पॉन्सर बिहार सरकार खुद बनी है। सरकार पहली बार किसी खेल टीम को प्रायोजित करते हुए ‘पटना पायरेट्स’ टीम का मुख्य स्पॉन्सर बनी है। टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘ब्लिसफुल बिहार’ लिखा है। टीम की टैग लाइन ‘गर्दा उड़ा देंगे फिर से’ है। पटना में आखिरी बार 2018 में प्रो. कबड्डी हुए थे। इसमें पटना पायरेट्स तीन बार विजेता रही है।
लीग में पहली बार बिहार का खिलाड़ी
इस लीग में पहली बार बिहार का कोई खिलाड़ी खेलेगा। पटना पाइरेट्स ने नीलामी के समय समस्तीपुर के खिलाड़ी संदीप कुमार को 9 लाख रुपए में खरीदा था। संदीप ने मदुरै में चल रहे युवा कबड्डी चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से PKL का टिकट कटाया था।
ऑटो ड्राइवर हैं पिता
समस्तीपुर के विद्यापति नगर के चम्था गांव निवासी संदीप के पिता ऑटो चालक हैं। यह खिलाड़ी टीम में रेडर की भूमिका निभाता है। फिलहाल पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, जूनियर फेडरेशन कप के अलावा लगातार तीन साल से युवा कबड्डी सीरीज में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।