संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष द्वारा आज देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके अलावे I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेता जैसे माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, डी राजा भी जंतर-मंतर पर मौजूद रहेंगे। वहीं I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दल अपने राज्य में प्रदर्शन का मोर्चा संभालेंगे।
शीतकालीन सत्र में 146 सांसद हुए निलंबित
बता दें कि बीते दिन 21 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में दो युवकों के घुसपैठ का मुद्दा गर्म रहा। विपक्षी दलों ने गृह मंत्री से सदन में आकर जवाब देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामा करने को लेकर कई सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी 3 सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया। जिससे दोनों सदनों से निलंबित विपक्षी सांसदों की संख्या 146 तक पहुंच गई। जिसके विरोध में विपक्ष देशव्यापी प्रदर्शन कर रहा है।
I.N.D.I.A की बैठक में हुआ था फैसला
बता दें कि विपक्ष द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन का फैसला I.N.D.I.A की चौथी बैठक में हुआ था। 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई बैठक में सभी विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से ये फैसला किया था कि वो सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को प्रदर्शन करेंगे। विपक्षी नेताओं ने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।