बिहार कैडर के 21 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। इसमें पटना एसएसपी राजीव मिश्रा व गया एसएसपी आशीष भारती को डीआईजी में प्रोन्नति दी गई है। जबकि डीआईजी पद पर तैनात शिवदीप लांडे, गरिमा मलिक और एस प्रेमलता को आईजी पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नत किया गया है।
इन आईपीएस अधिकारियों का आईजी पद पर प्रमोशन
- शिवदीप लांडे
- गरिमा मलिक
- एस प्रेमलता
इन आईपीएस अधिकारियों का डीआईजी पद पर प्रमोशन
- मीनू कुमारी
- राजीव मिश्रा
- दीपक वर्णवाल
- नीलेश कुमार
- मृत्युंजय कुमार चौधरी
- तौहीद परवेज
- अभय कुमार लाल
- राशिद जमां
- अनिल कुमार
- अरविंद कुमार गुप्ता
- प्रमोद कुमार मंडल
- धुरत सायली सावलाराम
- हर किशोर राय
- आशीष भारती
- सत्य प्रकाश
- राकेश कुमार
- राजेंद्र कुमार भील
- स्वपना मेश्राम
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided