लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में एक बार फिर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी को समन भेजा गया है। इस समन के जरिए 5 जनवरी को तेजस्वी को ईडी के दफ्तर बुलाया गया था यह पूछताछ लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में होनी है। इससे पहले 22 दिसंबर को तेजस्वी यादव को ईडी ने समन भेजकर बुलाया था लेकिन तेजस्वी यादव ईडी के दफ्तर न जाकर सीएम नीतीश से मिलने उनके आवास चले गए थे। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी 27 दिसंबर को बुलाया गया है।
जेल से बाहर आया मनीष कश्यप, समर्थकों की भारी भीड़
विदेश यात्रा करने की मांग वाली याचिका को मिली मंजूरी
वहीं, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा करने की याचिका को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इसपर सुनवाई की जाएगी। तेजस्वी ने कोर्ट से अगले साल छह से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा करने की अनुमति मांगी है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से अदालत में अर्जी दी गयी है कि उनका पासपोर्ट रीलिज कर दिया जाए।