बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे अब कथावाचक बन चुके हैं। मधेपुरा में एक कथा के दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर ऐसी बात कही है जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। उनकी कथा सुनाते हुए की एक वीडिओ क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो ब्राह्मणों को श्रेष्ठ बताते दिख रहे हैं। कथा सुनने वालों को ये सलाह देते हुए दिखे कि ब्राह्मणों के क्रोध से बचना चाहिए। ब्राह्मणों के अपमान करने से कुल का नाश हो जाता है।
“ब्राह्मण का अपमान नहीं करना चाहिए”
पूर्व DGP और कथावाचक गुप्तेश्वर पांडे की जो वीडिओ वायरल हो रहा है उसमें वो कहते सुने जा सकते हैं कि ब्राह्मण भले ही बड़ा अधर्मी हो, बड़ा नीच हो,बड़ा पतित है, कुछ भी हो लेकिन पूर्व जन्म की उसकी तपस्या है तब वो ब्राह्मण कुल में पैदा हुआ है। ये मत भूलना..ब्राह्मण का अपमान कभी भी गलती से भी नहीं करना चाहिए अब तो आजकल लोग नहीं मानते हैं। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि यदि ब्राह्मण को तकलीफ हुई और उसने गुस्से में आकर श्राप दे दिया तो पूरे कुल का नाश हो जाएगा। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस बयान के लिए उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।