क्रिसमस के अवसर पर केआर स्कूल, बेतिया के 1985 बैच के छात्रों ने वाल्मीकिनगर में गेट टूगेदर प्रोग्राम किया। इस दौरान अपने परिवार के साथ उपस्थिति पूर्ववर्ती छात्रों ने पेड़-पौधों का महत्व के बारे में बताते हुए वाल्मीकिनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। वाल्मीकिनगर के इको पार्क में पूर्ववर्ती छात्रों ने रूद्राक्ष का पौधा लगाया।
इस दौरान पर्यावरणविद मनोज कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने का एक ही उपाय है कि हम पेड़ों का संरक्षण करें और नए पौधे लगाते रहें। यह आसान और सुलभ माध्यम है जिसमें हर व्यक्ति अपना योगदान पर्यावरण संरक्षण के लिए कर सकता है।
वहीं शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केआर स्कूल के हम छात्रों का यह समूह सदैव सामाजिक कार्यों के प्रति जागरुक रहता है। क्रिसमस के अवसर पर हमलोगों ने जो रुद्राक्ष का पेड़ लगाया है, उसमें औषधिय गुण भी होते हैं। इसकी माला गले में पहनने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है। साथ ही इसके तेल से एग्जिमा, दाद और मुहांसों से राहत मिलती है।
इस कार्यक्रम में रवि केयाल, आनंद कुमार, अभय शंकर सिंह, रजनीश राय, संजय बरनवाल, विष्णु जलान, संजीव मंडोलिया, मुकुंद सिंह, सुधांशु गढ़वाल आदि मौजूद रहे।