नालंदा में हथियार तस्करी के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस को चक्मा देने के लिए अपराधियों ने गाड़ी पर राजद का झंडा लगाया था। जिसपर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई थी। राजद का झंडा देखकर पहले तो पुलिस भी चकमा खा गए। लेकिन जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से हथियार और गोली बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामलला विराजमान: 1528 से 2024 राम मंदिर के टूटने से बनने तक, 496 सालों में बदल गया इतिहास
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के रहुई रेलवे हाल्ट के पास पुलिस रैंडम तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान काले रंग की एक स्कॉर्पियो कार आई। जिसमें आरजेडी का झंडा लगा हुआ था। पुलिस ने जब गाड़ी रोका तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने ड्राइवर का पीछा कर उसे पकड़ लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। गाड़ी में बड़ी मात्रा में हथियार थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पांचो युवकों की पहचान माधोपुर बख्तियारपुर निवासी रौशन कुमार, भटन्ना निवासी अजीत सिंह, चंदा निवासी नरेश यादव, चंदा निवासी विवेक यादव और कांधुपीपर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन कट्टा और दस जिंदा कारतूस के साथ दो खोखा भी बरामद किया है।