सीवान में ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता आरिफ जमाल की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल, 6 गोली,1 किलो चरस, दो मोबाइल और 1660 रुपया कैश बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी जिले के टॉप 10 बदमाशों में शामिल है। पुलिस के मुताबिक सीवान जेल से AIMIM नेता की हत्या की साजिश रची गई थी।
बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की नई गाइडलाइन
आरोपी के खिलाफ दर्ज है कई मामले
बता दें कि, 24 दिसंबर को बेखौफ बदमाशों ने हुसैनगंज थाना इलाके के कुतुब छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल को उनके ही रेस्टोरेंट में घुसकर गोली मार दी थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। 22 दिसंबर को इन अपराधियों ने सीवान ग्लास हाउस और एमएम कॉलोनी में स्थित एक घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि कुख्याय रिशू पांडेय के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया था।