26 दिसम्बर को सीपीआई का 99वाँ स्थापना दिवस समारोह पटना स्थित पार्टी कार्यालय काजीपुर में मनाया गया। लाल प्रकाश बल्ब और लाल झण्डे से सजे पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने झन्डोतोलंन कर शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया और पार्टी के अन्य शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में पार्टी के इतिहास और आज की चुनौतियों एवं उनके समाधान पर मंथन किया गया, जहां पार्टी के कई नेताओं ने अपना वक्तव्य दिया। किसान नेता रविन्द्र नाथ राय ने देश को निजी बाजार और पूंजीवाद की ओर धकेले जाने और लोगों के दिमाग पर डीजीटाइजेशन के पड़ रहे बुरे प्रभाव की बात कही। पूर्व कुलपति प्रो. कार्यनंन्द पासवान ने पार्टी के स्थापना के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान सरकार द्वारा साजिश के तहत शिक्षा पर हमले की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। शारदा ने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलायें सुरक्षित नहीं है, जिसे मणिपुर और महिला कुश्ती संघ के घटना से स्पष्ट समझा जा सकता है। भाषणों का दौड़ यूही चलता रहा और अंत में पार्टी के वरिष्ठ और संघर्षशील नेता- कार्यकर्ताओं को लाल अँग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिवमण्डल सदस्य पूर्व नगर पार्षद मोहन प्रसाद एवं संचालन मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ व बीच में इप्टा के क्रांतिकारी गीतों ने साथियों के जोश को बढ़ाया।