राजधानी पटना समेत कई शहरों में कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटना एयरपोर्ट से मंगलवार को विमानों का परिचालन विलंबित रहा। सबसे पहली फ्लाइट हैदराबाद से सवा दस बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। अन्य फ्लाइटों का परिचालन आधे घंटे से 80 मिनट तक देर रहा। यात्रियों ने कहा कि सभी शहरों का किराया औसत से अधिक है।
दो से चार जनवरी के बीच बारिश की संभावना
तीन दिनों बाद मौसम में बदलाव के आसार है। दो से चार जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में किसानों को खरीफ फसलों का सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने का सुझाव दिया है।
पटना समेत 28 शहरों में तापमान गिरा
पटना समेत 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पटना समेत 18 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई। पटना के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ 25.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, तीन डिग्री वृद्धि के साथ 13.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। 11.0 डिग्री के साथ बांका एवं भागलपुर के सबौर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।