लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी के सामने आज राजद सुप्रीमों लालू यादव पेश नहीं होगें। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। ईडी ने लालू यादव को 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने का समन भेजा था।
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पेशी की तारीख से एक दिन पहले दिल्ली चले जाते है। लेकिन लालू फिलहाल पटना में ही है। जबकि आज यानि की 27 दिसंबर को उनको ईडी के सामने पेश होना है। जिसको देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि वो ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। इसके लिए उनके स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है। इससे पहले लालू यादव के बेटे एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी ईडी ने समन भेजकर 21 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया था। मगर वे भी ईडी दफ्तर में पेशी के लिए नहीं गए थे।