झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर चतरा के डीसी पर नाराज हुए हैं। चतरा डीसी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर भी बड़े आरोप लगाए हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि विगत दिनों चतरा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बुरी तरह विफल साबित हुआ। जब स्थानीय पत्रकारों ने इसकी पोल खोली तो डीसी के द्वारा उन के उपर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। दरअसल, चतरा जिले के डीसी पद पर काबिज अबु इमरान पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। पहले भी इन्होंने धर्म विशेष के पक्ष में बातें करते हुए जनप्रतिनिधियों को धमकियां दी हैं।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे कुंठित व्यक्ति को जिले की कमान सौंपकर हेमंत सोरेन वहां की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा है कि डीसी चतरा प्रशासनिक अधिकारी नहीं बल्कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह मांग की है कि मुख्य सचिव ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसें, अन्यथा जनता के बीच भेद करने वाले हेमंत के दुलारे डीसी साहब परेशानी में पड़ सकते हैं।