यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चलायी जा रही दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाया गया है।
अब नया सिड्युल इस प्रकार से है –
-गाड़ी संख्या01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल जो रानी कमलापति से 4 जनवरी से 28 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।
-गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से 7 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पाटलिपुत्र से 1 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी।
-गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से 1 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी।
कई ट्रेनों के हॉल्ट पॉइंट बढ़ाये गए
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा और बाड़मेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का सासाराम स्टेशन पर भी ठहराव होगा। फिलहाल 2 मिनट का प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 28 दिसंबर सेे गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस रात 8.32 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 8.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 30 दिसंबर से गाड़ी सं. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस मध्य रात बाद 3.07 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 3.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
धर्म महासम्मेलन में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ ट्रेनों का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर सिड्युल किया गया है।
जमशेदपुर में आयोजित हो रही आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन में देश भर से श्रद्धालु इकट्ठे हो रहे हैं। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने पश्चिम बंगाल के पुंदाग मे कई ट्रेनों को हॉल्ट देने की स्वीकृति दी। पुंदाग स्टेशन से कई महत्वपूर्ण ट्रेन गुजरते हैं इसीलिए इन्हें वहाँ अल्प समय के लिए ठहराव का आदेश दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक पुंदाग स्टेशन पर 8 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव (हॉल्ट) दिया गया है। ये ट्रेनें 1 मिनट तक इस स्टेशन पर रूकेगी।
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
- गाड़ी संख्या 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी
- गाड़ी संख्या 13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी
- गाड़ी संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस