अपने बेबाक अंदाज और देशीपन से लोगों में अपनी एक अलग छवि बनाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की बायोपिक 30 दिसंबर को आने वाली है। फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले दिखाई जाएगी। इस फिल्म में लालू यादव के छात्र जीवन से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। वहीं फिल्म में राबड़ी के साथ उनकी लव स्टोरी भी दिखाई गई है। इस फिल्म में लालू का किरदार यश निभा रहे, वहीं राबड़ी देवी के किरदार में स्मृति सिन्हा है। विपक्षी नेता की भूमिका में संजय पांडेय हैं। जयप्रकाश नारायण की अभिनय अनूप अरोड़ा ने निभाई है। इस फिल्म में सारे किरदार के नाम बदल दिए गए है लेकिन चुनाव चिन्ह लालटेन ही है। इसलिए इस फिल्म का नाम भी ‘लाला का लालटेन’ रखा गया है। इस फिल्म के फेसम डायलॉग है आज से कुर्ता नीचे,गंजी ऊपर होगी।
फिल्म में सात गाने हैं। धनंजय मिश्रा फिल्म के संगीतकार हैं। दिलचस्प यह कि फिल्म की शूटिंग नरेन्द्र मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात में हुई है। हालांकि फिल्म में कुछ फुटेज बिहार से लिए गए है।जानकारी है कि बिहार में फिल्म बनाने का स्कोप नहीं के बराबर है इसलिए इसकी शूटिंग गुजरात में की गई है। ‘लाला का लालटेन’ फिल्म के निर्माता सुमन शर्मा हैं और निर्देशित किया है धीरू यादव ने। आरजेडी नेता लालू प्रसाद की बायोपिक भोजपुरी में है और 2 घंटे 25 मिनट की है। 30 दिसंबर को फिल्म टीवी पर आएगी। लालू प्रसाद को इसमें लाला यादव कहा गया है।
Lalan Singh के इस्तीफे पर सस्पेंस बरकरार, इस नेता के बयान से अटकलों को मजबूती