एसडीओ, बीडीओ, सीओ समेत सभी अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
बढ़ते ठंड के मद्देनजर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पटना में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है, पंचायतों में कंबल का वितरण किया जा रहा है तथा जगह-जगह रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। कई चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। आज पटना में 46 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है। अंचल अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है। पटना नगर निगम द्वारा शहर में 17 जगहों पर अस्थाई रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। रैन बसेरा में 3 शिफ्ट में केयर टेकर की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी एवं विभागों का हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। सभी रैन बसेरों में एक विशेष फीडबैक का रजिस्टर भी है, जहां आश्रय लेने वाले लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं। नगर निगम द्वारा चार विशेष रैन बसेरे में महिलाओं के लिए भी विशेष बेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यहां केयरटेकर के रूप में महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। रैन बसेरा में आमजन के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरों में कार्पेट , चौकी, गद्दा , चादर, तकिया, तकिया कवर, कम्बल, कम्बल कवर, अग्निशामक यंत्र, ट्रंक, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरा, रजिस्टर टेबल, कुर्सी एवं ऐनक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ज़िलाधिकारी के निर्देश पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा 4,345 कंबल प्रदेश के सभी एसडीओ एवं बीडीओ को उपलब्ध कराया गया है, जिससे पंचायतों में कंबल वितरण का कार्य चल रहा है। डीएम ने प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 10 कंबल का वितरण करने का निर्देश दिया है। वहीँ ज़िलाधिकारी द्वारा सभी सीओ एवं सीईओ(नगर कार्यपालक पदाधिकारी) को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आवश्यकतानुसार अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने सभी एसडीओ को इन सब की मोनिटरिंग का निर्देश दिया है। पटना डीएम ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवाइजरी( ठंड के परिपेक्ष्य में जारी दिशा निर्देश) का अनुपालन करने का आह्वान किया है।