ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद से जदयू नेता औऱ बीजेपी नेताओं के तेवर बदले बदले से है। दोनों तरफ के नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से बचते दिख रहे है। वहीं अब हम के संरक्षण जीतन राम मांझी ने भी नीतीश को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि नीतीश अगर NDA में आना चाहेंगे तो स्वागत है उनका।
“राजनीति, वार और जंग में सब जायज है”
नीतीश के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार फिर कभी भी पलटी मार सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संभावना का खेल होता है और कुछ भी हो सकता है। अगर भाजपा के लोग डिसाइड करते हैं कि नीतीश कुमार NDA में रहेंगे तो हम नीतीश कुमार का विरोध नहीं करेंगे। हम उनका स्वागत करेंगे। राजनीति, वार और जंग में सब जायज है।
“नरेंद्र मोदी को कभी नहीं छोड़ेगे”
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी का जदयू में विलय करवाना चाहते थे इसलिए हमने उनका साथ छोड़ा। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि धन्यवाद देते हैं NDA के नेताओं, पीएम मोदी और अमित शाह को, जिन्होंने तुरंत ही संवाद दिया और कहा कि आप हमारे गठबंधन में आ जाइए और हम NDA में चले गए। सभी ने देखा कि जिस तरह NDA गठबंधन की बैठक हुई तो जो बैठने की व्यवस्था की गई तो प्रधानमंत्री के सामने कुर्सी दी गई। मतलब है कि हम लोग पैसे के लोभी कभी नहीं रहे हैं। हमलोग मान और मर्यादा के लोभी रहे हैं और जिस प्रकार NDA में हमें मान और मर्यादा दिया जाता है तो किसी परिस्थिति में हम लोग नरेंद्र मोदी को छोड़ने को तैयार नहीं है