भागलपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है ,दरअसल भागलपुर रेलवे यार्ड से लोडर पर लोड कर ट्रेन की बोगी को स्टेशन परिसर लाया जा रहा था, इसी दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी लोहिया पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई, इस दौरान ट्रेन की बोगी लोहिया पुल पर गिर पड़ी, गनीमत रही की लोडर के चालक के सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बची, हम बता दें की लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की भारी आवाजाही इस रास्ते से होते रहती है।
‘वोट सबसे बड़ा अधिकार, इसे बचाइए’.. मुकेश सहनी का रोहतास में चुनावी हुंकार
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज रोहतास जिले के डेहरी...