[Team Insider]: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम तीन जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों ने शोपियां के चेक नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके तुरंत बाद मुठभेड़ छिड़ गई. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसमें जवानों द्वारा जवाबी फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ें :- Republic Day: आईटीबीपी के जवानों ने 12 हजार फीट की ऊंचाई पर फहराया ध्वज
देश में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को शोपियां में तिरंगा फहराया गया जिसके कुछ घंटे बाद यह बात सामने आई है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने पुनीत बालन समूह के सहयोग से दक्षिण कश्मीर जिले में 150 फीट लंबा झंडा लगाकर तिरंगा फहराया गया था। सेना ने कहा कि इस आयोजन ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सबसे ऊंचे झंडे की स्थापना के साथ दक्षिण कश्मीर के इतिहास में एक नई शुरुआत हुई है। दूसरा सबसे ऊंचा झंडा भी शोपियां में स्थित है। ध्वजारोहण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और छात्रों ने भी भाग लिया।एक स्थानीय निवासी ने कहा, सेना ने यहां 150 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसे शोपियां में पहले नहीं फहराया गया। कई जिलों और तहसीलों से लोगों ने भाग लिया था।