भूकंप से एक बार फिर धरती हिली है। नए साल के पहले ही दिन जापान में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिक्टर स्केल पर जापान के भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने सुनामी का भी अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 4 तीव्रता वाले 21 आफ्टर शॉक भी रिकॉर्ड किए गए हैं।
Read Also : “मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी” राबड़ी आवास के बाहर लगे हिंदू विरोधी पोस्टर
अब आशंका है कि 5 मीटर यानि 16 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है।
जापान में भूकंप पर अपडेट
- 7.4 तीव्रता के भूकंप के 8 मिनट बाद ही 6.2 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।
- इसके बाद 5.2 तीव्रता का दूसरा आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किया गया।
- 4 तीव्रता वाले 21 आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किए गए।
- भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में धरती से 10 किलोमीटर नीचे था।
जापान में आए भूकंप के बाद इंडियन एम्बेसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- 81-80-3930-1715
- 81-70-1492-0049
- 81-80-3214-4734
- 81-80-6229-5382
- 81-80-3214-4722