अयोध्या में रामलाल आगमन की तैयारी अब फाइनल होने लगी है। मंदिर में रामलला की मूर्ति का चयन भी पूरा हो चुका है। यह मूर्ति कर्नाटक के शिल्पकार अरुण योगीराज ने तैयार की है। इस संबंधन में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यही मूर्ति अयोध्या में लगेगी।
प्रल्हाद जोशी ने एक्स पर लिखा है कि ‘जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चुनाव कर लिया गया है। हमारे देश के मशहूर शिल्पकार हमारे अरुण योगीराज की तरफ से बनाई मूर्ति को अयोध्या में विराजमान किया जाएगा।’ उन्होंने लिखा है कि ‘यह राम और हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है…।’
नए साल के पहले दिन शेयर मार्केट में जोश हाई, बन गया रिकॉर्ड
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided