मुजफ्फरपुर,बिहार : शराबबंदी के बावजूद बिहार में आये दिन शराब की खेप पकड़े जाने की खबर मिलती रहती है। ताज़ा घटना है प्रदेश के मुजफ्फरपुर की, जहाँ उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी में एक मॉल के वॉशरूम से शराब की कई बोतले बरामद की गई।
एक्साइज टीम को मिली थी टिप
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर एक्साइज टीम को पटना से ये टिप मिली थी कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित विशाल मेगा मार्ट में कुछ शराब की खेप रखी गई है। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विशाल मेगा मार्ट के पहले फ्लोर के टॉयलेट से छापेमारी कर शराब की कई बोतलों को बरामद किया गया है। एक्साइज इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के अनुसार पटना मद्य निषेध विभाग से ये सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर में विशाल मेगा मार्ट मार्ट के बाथरूम में शराब रखे जाने की आशंका है। इसी आधार पर मॉल में छापेमारी की गई। वहीं छापेमारी के दौरान मॉल के वाशरूम से बोरे में रखी शराब की कई बोतलों को जब्त किया गया है। फिलहाल मॉल में लगी cctv फूटेज को खंगाला जा रहा है। साथ हीं मॉल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की भी की जा रही है। इन्ही चीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।