इंडी गठबंधन बनने के बाद से ही नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताया जा रहा है। जदयू नेता द्वारा लगातार नीतीश को पीएम पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि उनमें पीएम बनने के सारे गुण है। हालांकि इसके बाद भी इंडी गठबंधन में नीतीश को कोई पद नहीं दिया गया। इसको लेकर जदयू नेता ने कांग्रेस को अल्टीमेट्स दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया तो फिर बीजेपी की जीत होगी और इसे कोई नहीं रोक सकता है।
जदयू को अब नहीं है कांग्रेस का इंतजार, लोकसभा चुनाव में उतारे उम्मीदवार
” नीतीश दे सकते हैं BJP को टक्कर”
जदयू कोटे से मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि पीएम को कोई टक्कर दे सकता है वह है मुख्यमंत्री नीतीश। उन्होंने कहा पीएम उम्मीदवार के लिए जबतक नीतीश कुमार के चेहरा को आगे नहीं किया जाएगा, कोई बात बनने वाली नहीं है। नीतीश कुमार को अगर प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया जाता है कि तो कांग्रेस जिस जगह पर थी फिर उसी जगह पर चली जाएगी और केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बन जाएगी। इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस गठबंधन में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के बाद उन्हें पीएम पद का साझा उम्मीदवार घोषित करे। इसके साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन के सभी दलों से आग्रह किया कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए सभी दल एकजुट हो।
“JDU में नहीं होगी टूट”
वहीं, नीतीश को पीएम उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर क्या जदयू में टूट होगी। इस सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, गठबंधन में रहते हुए इसकी लड़ाई लड़ेंगे। नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार या संयोजक बनना है लेकिन जेडीयू के कार्यकर्ता होने के नाते हमलोग यही चाहते हैं। लेकिन गठबंधन के कुछ दल है जो नहीं चाहते है कि नीतीश कुमार पीएम बने।