पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तरी हरियाणा एवं इसके आसपास बना है। इससे बिहार में पटना समेत 14 शहरों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 23 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी हुआ है। पटना सहित आसपास क्षेत्रों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया है।
इन शहरों में बारिश के आसार
पटना, मुजफ्फरफुर, बक्सर, पश्चिम चंपारण, सीवान, रोहतास, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल के एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है।
प्रदेश में सबौर सबसे ठंडी जगह
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को पटना समेत 25 शहरों के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई। इससे ठंड का प्रभाव बुधवार की अपेक्षा कम रहा। भोजपुर के कोइलवर में एक मिलीमीटर बाारिश हुई। सात डिग्री के साथ सबौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान दो डिग्री वृद्धि के साथ 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री वृद्धि होने से यह 22.8 डिग्री रहा।
कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित
कोहरे की वजह से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे बाद लैंड हो सकी। जबकि, यहां से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट ने सुबह 10:53 बजे उड़ान भरी। सुबह पटना आने वाली बेंगलुरु और दिल्ली की फ्लाइटें रद्द कर दी गईं। दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट को सुबह 10:10 बजे, बेंगलुरु की फ्लाइट को सुबह साढ़े 11 बजे आनी थी। इस कारण वापसी में ये उड़ानें रद्द रहीं।
तीन शहरों में प्रदूषण लेवल खतरनाक
पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)गुरुवार को 349 दर्ज किया गया। पटना से अधिक वायु प्रदूषण भागलपुर, सहरसा, छपरा और राजगीर में रहा। भागलपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 362, छपरा में 352 और सहरसा में वायु प्रदूषण की मात्रा 337 रिकॉर्ड हुआ।