[Team Insider] राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को दिनदहाड़े गैंगवार में कुख्यात अपराधी कालू लांबा ढेर हो गया है।जबकि उसके दो सहयोगी घायल है। इस गोलीकांड के बाद तीनो जख्मी को आनन-फानन में रिम्स अस्पताल ले जाया गय।जहां कालू लांबा की मौत हो गयी।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास दो स्कूटी में सवार चार अपराधियों के द्वारा कर सवार तीन लोगों को निशाना बनाया गया। अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद कार सवार तीनों कार से उतरकर भागने लगे। इसी दौरान कालू लांबा को गोली लगी। साथ ही उसके एक सहयोगी को भी गोली लगी है। जबकि एक सहयोगी को चोट लगी है। दिनदहाड़े हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में हुए इस गैंगवार के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं आसपास के लोग भी दहशत में है।
हाई सिक्योरिटी जोन मोराबादी में गैंगवार
इस दौरान छह राउंड गोली चली है।जिसके बाद घायल युवको को रिम्स ले जाया गया। वहीं इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। इस गोलीकांड के दौरान चश्मदीद के द्वारा बताया गया कि सड़क पर चलती कार पर चार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे दो अपराधी के पास पिस्टल था। जैसे ही अंधाधुन गोली चलनी शुरू हुई। कार सवार उतरकर भागने लगे। इसी में एक अपराधी कालू लांबा मोरहाबादी मैदान में लगने वाले दुकान के पीछे छिप गया। हालांकि उसे गोली लग गई थी। वही उसके सहयोगी को भी गोली लगी। जबकि एक सहयोगी को चोट लगी है। इलाज के दौरान अपराधी कालू लांबा की मौत हो गई है।जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।