लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी पार्टी में ही घमासान होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के लोकसभा सीट के लिए बीजेपी सांसद और विधायक दोनों में घमासान चल रहा है सीट पर दोनों नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अभी यहां के सांसद अजय निषाद है लेकिन नए जातीय समीकरण के आधार पर कुढ़नी के बीजेपी विधायक केदार गुप्ता ने इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी है जिससे सांसद अजय निषाद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बीजेपी विधायक का कहना है कि जाति आधारित गणना के आधार पर जिले में उनके कास्ट की संख्या ज्यादा है ऐसे में लोकसभा चुनाव में उनकी दावेदारी बनती है।
“बंगाल के बाद बिहार में भी होगा ED पर हमला, BJP रच रही साजिश”
कांग्रेस का गढ़ था मुजफ्फरपुर की संसदीय सीट
बता दें कि जातीय समीकरण के लिहाज से निषाद समाज के उम्मीदवारों के अनुकूल माने जाने वाली संसदीय सीट पर अब जातीय समीकरण बदल चुका है। इसके आधार पर इस सीट पर बीजेपी के कई वरीय नेता नजर बनाए हुए है। वहीं, कुढ़नी के विधायक केदार गुप्ता ने इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। मुजफ्फरपुर की संसदीय सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था इस सीट से कैप्टन जय नारायण निषाद और उनके बेटे अजय निषाद यहां से चुनाव जीतते रहे है। लेकिन एनडीए और बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट को ध्वस्त कर दिया है।