साहेबगंज में एक हजार करोड़ की अवैध माइनिंग मामले में ईडी ने कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव से पूछताछ की है। पप्पू यादव को ईडी ने 9 जनवरी की तारीख दी थी। पप्पू यादव को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव का करीबी बताया जा रहा है। ईडी के मुताबिक पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने ही अवैध पत्थर खनन की कमान संभाली थी।
आपको बता दें कि साहेबगंज में अवैध माइनिंग, इससे जुड़े गवाहों को प्रभावित करने और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने 3 जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी। झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान के 12 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी थी। जिसमें कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव का देवघर स्थित घर भी था। इसके साथ-साथ सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव, जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह और सीएम के करीबी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह के घर में छापेमारी की थी।
छापेमारी के बाद ईडी ने सभी को समन जारी कर बुलाया है। ईडी द्वारा जारी समन के मुताबिक अभिषेक प्रसाद पिंटू को 16 जनवरी को बुलाया गया है। जबकि उससे पहले साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और बिल्डर विनोद कुमार को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बरियातू मंदिर में तोड़फोड़ मामला : सीपी सिंह ने की घटना की निंदा, कहा- दोषियों को गिरफ्तार करे पुलिस