[Team insider] राजधानी पटना में कोरोना के नए मामले आने के बाद हड़कंप मचा गया है। राजधानी पटना में 134 नए मरीज मिले। जबकि राज्य में कुल 1034 पॉजिटिव मरीज मिले है।बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10321 हो गई है।
कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बिहार ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
बिहार ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और राजधानी पटना ने तो इसमें रिकॉर्ड कायम किया है। भारत सरकार ने पिछले महीने 15-18 साल तक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया, लेकिन अभी शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग दोनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती 15 से 18 साल तक के छात्रों के लिए वैक्सीनेशन की है। क्योंकि बिहार में 1 फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर जबकि 17 से लेकर 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होनी है। लिहाजा 15-18 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी हो गया है।