बिहार के बक्सर में आज पिकअप ट्रक में छापा मार बक्सर पुलिस ने करीब 650 लीटर शराब जब्त किया है मामले में ड्राईवर सहित तीन शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। बिहार यूपी बॉडर पर गंगा ब्रिज के समीप बक्सर नगर थाना पुलिस टीम द्वारा अहले सुबह बड़ी कार्यवाई करते हुए उत्तरप्रदेश की तरफ से आ रहे दो अलग अलग पिकप ट्रकों को रोककर सघन जाँच की गयी , जिसके दौरान ऊपर से खाली परन्तु बॉडी में रिमॉडलिंग कर बने गुप्त तहखाने से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है । बताया जा रहा है कि जब्त पिकअप ट्रक को खास तौर से शराब तस्करी के लिए हीं बनाया गया है। बक्सर डीएसपी ने बताया कि आज भीषण ठंढ में भी नगर थाना की पुलिस बॉडर पर रूटिंग जाँच में जुटी थी। इसी क्रम में दो खाली पिकअप ट्रक देख कर पुलिस को सन्देह हुआ। पुलिस ने देरी न करते हुए दोनों पिकअप ट्जेरकों को रोका और उनकी जांच शुरू कर दी शुरू में तो उन्हें कोई सुराग नहीं मिला , लेकिन ट्रकों के नीचे बने फॉल्स फ्लोर को देखकर उनकी आँखें चरमरा गयी और उन्होंने कुछ लोगों की मदद से पीछे के चेसिस को उठवाया और आखिरकार सफलता उन्हें मिल ही गयी। करीब साढ़े छह सौ लीटर अँगेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये लगाई जा रही है, पुलिस की आँखों के सामने ट्रकों के गुप्त तहखानों में सजाये रखे थे। फिलहाल नगर थाना पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के द्वारा गिरफ्त में लिए गए लोगों से पूरे नेटवर्क की तलाश की जा रही है ।