पिछले कई सालों से नियुक्ति की राह देख रहे होमगार्ड अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को राजद दफ्तर का घेराव किया। लेकिन तेजस्वी यादव उनसे बिना मिले ही वहां से निकल गए। इस दौरान अभ्यर्थी काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने राजद और जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को वोट तो पांच पांच साल पर चाहिए लेकिन नियुक्ति 12 साल पर भी नहीं हो सका है। जदयू-राजद को लगता है कि सिर्फ शिक्षक ही वोट देते हैं अन्य लोग नहीं देते है इसलिए उन्हें सिर्फ शिक्षक की ही चिंता है बाकि की नहीं।
BPSC TRE-2 के सफल SC-ST अभ्यर्थियों की रिवाइज्ड जिला आवंटन सूची जारी
12 साल पहले निकली थी वैकेंसी
इश मामले में अभ्यर्थियों का कहना है कि 2011 में वैकेंसी निकाली गई थी। करीब 10 साल बाद 2022 में परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट निकला लेकिन नियुक्ति नहीं हो सकी है। रिजल्ट प्रकाशित होने के दो साल बाद भी नियुक्ति नहीं हो सका।सरकार को वोट तो पांच पांच साल पर चाहिए, लेकिन नियुक्ति 12 साल पर भी नहीं हो सका है। नियुक्ति नहीं मिला तो वोट नहीं देंगे। सरकार अगर सोंच रही है कि उसे वोट देने वाले सिर्फ शिक्षक ही हैं तो यह उसकी गलत सोंच है।