[Team insider] राज्य में एक तरफ जहां कोरोना नियंत्रण में है तो वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा हैरान करने वाला है। राज्य भर में पिछले 24 घंटे में 800 नए कोरोना के मामले आए, वही 5 संक्रमितों की मौत हो गई। राजधानी रांची की बात करें तो यहां 108 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।
अब तक 5291 लोगों ने अपनी जान गवाईं
राज्य में भर में कुल 425229 पॉजिटिव मामले है। वहीं 12076 सक्रिय मामले, 407862 ठीक हुए। वहीं अब तक 5291 लोगों ने अपनी जान गवाईं है।
औसतन 5 से ज्यादा लोग कोरोना के कारण तोड़ रहे हैं दम
तीसरी लहर में जहां 99 प्रतिशत से ज्यादा मरीज घरों में ठीक हो रहे हैं। दूसरी तरफ केवल जनवरी के 26 दिनों में ही राज्य में 141 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। औसतन 5 से ज्यादा लोग कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं।
16-22 जनवरी के बीच 50 लोगों की मौत
राज्य में नए साल के पहले दिन कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा लगभग 5141 का था। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को यह आंकड़ा बढ़कर 5286 हो गया। 1 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार इस आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा 50 लोगों की कोरोना से मौत 16-22 जनवरी के बीच हुई है। 23 से 27 जनवरी तक लगभग 25 लोगों की मौत हुई है।