आज पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। जिसमें 16 जिलों के करीब 25 हजार से अधिक शिक्षक आकर नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। इसको लेकर गांधी मैदान में तैयारियां पूरी हो गई है। जिसके लिए गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सौ मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
मालूम हो कि, पिछले साल दो नवंबर को नियुक्ति-पत्र दिया गया था। ऐसे में अब महज 70 दिनों के अंदर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बड़ी संख्या में चयनित शिक्षकों को दूसरी बार नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है। पहले चरण के सफल शिक्षकों में से एक लाख दो हजार शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं, दूसरे चरण के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही इन शिक्षकों को भी स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। इस बार भी शिक्षकों को स्कूल का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही दूसरे चरण की नियुक्ति परीक्षा के पूरक रिजल्ट भी कुछ दिनों में जारी किये जाने की उम्मीद है।