भगवान राम को नया घर मिलने को लेकर मिथिला के लोगो में अपार खुशी देखी जा रही है। खासकर भगवान राम के ससुराल और माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी। पूरा सीतामढ़ी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी से झूम रहा है।
सीतामढी के घर घर में उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है। फिलहाल सीतामढ़ी का पुनौरा धाम शहर के श्रद्धालुओं का जंक्शन बना हुआ है जहां से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु अपने जामाता राम के घर जाने के लिए जमा हो रहे हैं। हर घर से लोग अपने श्रद्धा अनुसार सौगात लेकर नाचते गाते पुनौरा धाम पहुंच रहे हैं। जहां से सात ट्रक समेत सौ से अधिक गाड़ियाँ अयोध्या के लिए रवाना हो रही हैं। सीतामढ़ी वासियों के अंदर अब इस बात की खुशी है कि उनके बेटी यानी माता सीता को नया घर मिल रहा है। 11 हजार दउरा, सोने चांदी के आभूषण, वस्त्र पीताम्बर और जरूरत की सामग्री पुनौराधाम से भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है। सात ट्रक में भरकर सौ गाड़ियों का काफिला पुनौराधाम से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गया। एक श्रद्धालु के अनुसार, सनातन की ये विशेषता जहाँ, भगवान को भी भक्त अपने पिता पुत्र और सगे सम्बन्धियों की तरह स्नेह देते हैं और उसी रूप में उनकी सेवा सत्कार तथा ख़याल रखते हैं, अति शोभनीय और मनमोहक लगती है।