जहानाबाद शहर में अरवल मोड़ के पास अचानक एक स्कूल बस से धुआं उठने लगा और देखते देखते उसमे से आग की लपटे उठने लगी। अचानक स्कूल बस में लगी आग को देखते हीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही तुरंत पुलिस की टीम पहुंची साथ हीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया। गनीमत था कि आग लगने के साथ ही बस ड्राइवर ने बस रोक दी और स्कूली बच्चों को यथाशीघ्र बस से उतार दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दरअसल शाम में 4:00 बजे के आसपास स्कूल में छुट्टी होने के बाद विद्या निकेतन स्कूल की बस राजा बाजार से स्टेशन की ओर जा रही थी। बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे। अचानक आग लगने से बच्चे दहशत में आ गए और अफरा तफरी का माहौल बन गया। सुकून की बात ये रही कि ड्राईवर सहित सभी बच्चे सही सलामत हैं।