अपराध नियंत्रण को लेकर बाढ़ अनुमंडल पुलिस द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है इसी के तहत हर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी, साथ ही पंचायतों में भी सीसीटीवी लगाई जाएगी। एएसपी भारत सोनी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के दुकानदारों के साथ बैठककर सीसीटीवी लगाने की बात कही गई है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से भी उन जगहों पर सीसीटीवी लगाने की बात कही गई है जहां ज्यादा घटनाएं होती है। बाढ़ थाना,मोकामा और बख्तियारपुर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाकर 64 कर दी गई है जिससे हर क्षेत्र की निगरानी आसानी से किया जा सके और अपराध पर लगाम लगाया जा सके। बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मोकामा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय और बख्तियारपुर थानाअध्यक्ष भी प्रतिदिन सीसीटीवी की निगरानी करते है।सीसीटीवी के जरिए कई मामलों का उद्भेदन हुआ है।