पटना में घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा दिनभर बाधित रही. यहां आने वाली नौ और यहां से जाने वाली सात फ्लाइटें रद्द रहीं. पटना एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग सुबह 11:22 बजे हुई और पहली फ्लाइट दोपहर 12:06 बजे गयी. चार घंटे से अधिक देरी से विमान आये और गये. सबसे अधिक देरी से एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से आयी. दोपहर के 1:20 की जगह वह शाम के 5:21 में आया. यहां से उड़ान भरने में सबसे अधिक देरी से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरी. विमान को दोपहर के 12:00 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन शाम के 4:42 बजे वह उड़ान भर सका. इतनी अधिक संख्या में विमानों के रद्द और लेट होने के एयरपोर्ट पर यात्री घंटों परेशान रहे.
यहां की उड़ानें हुईं रद्द
पटना आने वाले विमानों में सबसे अधिक इंडिगो की फ्लाइटें रद्द रहीं. इनमें दिल्ली से दो, बेंगलुरु से दो और हैदराबाद, देवघर, रांचीव मुंबई से आनेवाले एक-विमान रद्द रहे. इसके अलावा हैदराबाद से आने वाला स्पाइसजेट का एक विमान रद्द रहा. वहीं, पटना से उड़ान भरने वाले विमानों में भी इंडिगो की ही फ्लाइटें सबसे अधिक रद्द रहीं. इनमें बेंगलुरु के दो और हैदराबाद, देवघर, रांची, व दिल्ली के एक-एक विमान रद्द रहे. इसके अलावा हैदराबाद जाने वाला स्पाइसजेट का एक और विमान रद्द रहा.
आने वाले 12 और जाने वाले 14 विमान रहे लेट
यहां कुल 12 विमान देरी से आये. विस्तारा, स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया सभी के विमान प्रभावित रहे. इनमें एक विमान चार घंटे से अधिक समय की देरी से पहुंचा. जबकि दो विमान दो घंटे की देरी से और छह से अधिक विमान एक घंटे से अधिक समय की देरी से आये. वहीं बाकी आधे से एक घंटे की देरी से आये. यहां से जाने वाले कुल 14 विमान देर से उड़े. इनमें दो विमान चार घंटे से अधिक देरी से, चार विमान दो घंटे से अधिक देरी से और छह से अधिक विमान एक घंटे से अधिक देर से उड़ान भर सके.
ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, 17 घंटे देरी से चल रही स्वतंत्रता सेनानी
घने कुहासे और निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का आता- पता पूरी तरह बिगड़ चुका है. हाल यह है कि रैक के अभाव में ट्रेन घंटों विलंब से खोली जा रही है. खासकर दिल्ली व अमृतसर से आने वाली ट्रेनों के समय पालन की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है. दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 17 घंटे देरी से चल रही है. शाम 4:35 में समस्तीपुर आने की जगह ट्रेन सुबह में 9:00 बजे के बाद आने की सूचना है. कुछ यही हाल वैशाली एक्सप्रेस का है, जो सुबह तीन बजे आयेगी. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का भी यही हाल रहा है. इधर, 02563 बरौनी क्लोन एक्सप्रेस सुबह 7:40 के बजाय 11.20 बजे खुली. इसी तरह 19038 अवध एक्सप्रेस सुबह में 7:20 के जगह शाम में 17:00 रवाना होगी. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 8.25 के जगह 11 घंटे देरी से रात में 20.05 में समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. जबकि 12561 शाम में 17. 20 के जगह 21-20 में समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. 12435 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 12.10 के जगह 16:10 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी.
जबकि 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 2:30 के जगह शाम में 4:30 बजे आयेगी. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों का हाल ऐसा है कि 100 मीटर से भी कम विजिबिलिटी घने कोहरे के दौरान हो रहा है. ऐसे में फॉग सेफ्टी डिवाइस के सहारे ही लोको पायलट ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं. 500 मीटर की दूरी से सिग्नल से पहले यह लोको पायलट को बोलकर सिग्नल के उपस्थित होने की जानकारी दे देता है. इसके अलावा 2000 मीटर, 1800 मीटर, 1500 मीटर दूरी पर फॉग सेफ्टी डिवाइस में स्क्रीन पर सिग्नल की सूचना मिलती रहती है. अमूमन दो विद्युत टावर के बीच 72 मीटर की दूरी रहती है.