बिहार के जमुई में सड़क हादसे में एक युवक की मौ’त हो गई, वहीं दो अन्य युवक घायल हो गया है तीनों युवक बाइक से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे। जहां उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मृ’तक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठकचक गांव निवासी मुरारी यादव के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि राहुल सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए गया था। पिकनिक मनाकर लौटने के दौरान जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित पाठकचक चौक के पास देर शाम उसकी बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक पर सवार दो अन्य दोस्तों को हल्की चोटें आई। गंभीर रूप से घायल राहुल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।