[Team Insider]: छात्रों के बिहार बंद (Bihar Band) का सुपौल (Supaul) जिले के विभिन्न क्षेत्रों में असर दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता गौतम आनंद के नेतृत्व में सुपौल रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर ट्रेन रोककर प्रदर्शन और नारेवाजी कि जा रही हैं । दूसरी तरफ त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एन एच 327 ई को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
सुपौल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है। वहीं आक्रोशित लोग सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें की RRB और NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आज यानी 28 जनवरी को छात्रों द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है। जिसमें, बिहार बंद को महागठबंधन सहित जन अधिकार पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है।
वहीं जाप कार्यकर्ताओं द्वारा पटना के डाकबंगला चौराहे पर काफी हंगामा किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/01/ज.png)
आज यानी 28 जनवरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में खाली सीट कि वेटिंग लिस्ट को फुल करने के लिए अभ्यर्थियों ने विरोध दर्ज कराया। जिसमें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी शामिल हुए।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/01/राजस्व.png)
पटना विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों का प्रदर्शन।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/01/Student.png)